भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग आज मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू है। मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। बता दें कि 11 बजे तक मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. 11.00 बजे तक के वोटर टर्नआउट में एमपी का वोट प्रतिशत 30.21 है. सबसे ज्यादा वोट दिग्विजय सिंह की लोकसभा सीट राजगढ़ में पड़ हैं जहां मतदान प्रतिशत 34.81 है. वहीं, सबसे कम 25.46 फीसदी वोट भिंड में डाले गए हैं.
एमपी में सीटवार 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
एमपी की 9 सीटों पर इतना हुआ मतदान (फीसदी में)
बैतूल- 32.65
भिंड- 25.46
भोपाल- 27.46
गुना- 34.53
ग्वालियर- 28.55
मुरैना- 26.62
राजगढ़- 34.81
सागर- 30.31
इन क्षेत्रों में वोटिंग जारी
वहीं आज हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 77 लाख से अधिक वोटर्स वोट डालेंगे। मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग में 9 सीटों पर 81 हजार कर्मचारी अपना योगदान दे रहें हैं. वहीं, 20 हजार 456 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है. सुबह 7.00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6.00 बजे तक जारी रहेगा. भोपाल, मुरैना, विदिशा, राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर और बैतूल संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही है.