Sunday, December 8, 2024

कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे ये दिग्गज नेता, भावुक होते हुए जीतू पटवारी ने कही ये बात

भोपाल: जीतू पटवारी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पीसीसी कार्यालय में राजनीतिक मामलों की समिति, प्रदेश कार्यसमिति, स्थायी आमंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक हुई. मीटिंग में पार्टी के कई दिग्गज नेता नहीं पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में वरिष्ठ नेताओं के शामिल नहीं होने पर जीतू पटवारी भावुक हो गये.

जीतू पटवारी ने भावुक अंदाज में कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में कई दिग्गज नेता नहीं पहुंचे। इसपर जीतू पटवारी भावुक होते हुए कहा कि हमें बड़े नेताओं के समर्थन की सख्त जरूरत है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बैठक में जीतू पटवारी के भावुक होने की कहानी साझा की.

परिणाम भी अच्छे आएंगे

जीतू पटवारी ने बैठक के दौरान कहा कि पार्टी हाईकमान ने कठिन परिस्थितियों में मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी, उस समय लोकसभा चुनाव नजदीक थे. उस समय जो माहौल बना था वह कठिन था. मैं जानता हूं कि हाईकमान ने हम सभी साथियों पर भरोसा करके मुझे इस पद पर बिठाया है. पटवारी ने कहा कि जब हमें वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और मेहनत मिलेगी तो परिणाम भी अच्छे आएंगे।

बैठक में नहीं पहुंचे ये नेता

एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत कई बड़े नेता विभिन्न कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक के बीच में कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यकारिणी में जमीनी स्तर के नेताओं को जगह नहीं देने को लेकर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.

भाजपा ने बोला हमला

जीतू पटवारी के भावुक होने पर बीजेपी ने तंज कसा. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि ये जीतू पटवारी के नहीं, बल्कि कांग्रेस के आंसू हैं. बड़े नेता जीतू को मारना चाहते हैं.

एक्स पर ट्वीट कर बताई सच्चाई

वहीं बैठक के बारे में जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में संगठन के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, आगामी रणनीतियों, और प्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी सदस्यों के विचार और सुझाव संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर नागरिक की आवाज़ उठाने और लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”

Ad Image
Latest news
Related news