Monday, December 9, 2024

By Poll Result: मध्य प्रदेश में मतगणना के बीच सीएम यादव का बड़ा बयान, दोनों सीटों पर कमल खिलेगा

भोपाल। एमपी विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे दोपहर 1 बजे तक आने की संभावना जताई है। आगामी चुनाव मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी का भविष्य तय करेगी। भाजपा ने दोनों ही सीटों पर जीत का काफी भरोसा है, वहीं कांग्रेस को विजयपुर सीट पर जीत की उम्मीद है। इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

दोनों सीटों पर मतगणना जारी

एमपी के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना के बाद ये साफ हो जाएगा की जनता ने किस पार्टी के उम्मीदवार को चुना है। इस बीच उपचुनाव के मतगणना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम यादव ने कहा कि बीजेपी पार्टी के लिए चुनाव होते ही जीतने के लिए हैं। विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर कमल खिलने वाला है। भारतीय जनता पार्टी ने जश्न को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है

बीजेपी पार्टी हमेशा से विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ती आई है, इसलिए हमें जीत हासिल होती है। मध्य प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत और रमाकांत भार्गव चुनाव जीतने वाले हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 1 साल के कार्यकाल पर विकास के मुद्दों को लेकर जनता से अपना समर्थन मांगा। वहीं कांग्रेस पार्टी ने एक साल की असफलताओं को मुद्दा बनाकर वोट मांगा है।

पार्टी के दिग्गज नेता आसने-सामने

शनिवार यानी आज मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने से कांग्रेस और भाजपा पार्टी का भविष्य आगामी चुनावों के लिए तय होने वाला है। मध्य प्रदेश की दोनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता आमने-सामने है।

Ad Image
Latest news
Related news