Petrol Diesel Prices Today: मई महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। एमपी के कई शहरों में आज बदलाव देखा गया है। अशोक नगर, बुरहानपुर, बैतूल, छतरपुर, दतिया, देवास, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, झबुआ, मंडला, नीमच, नरसिंहपुर, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सीहोर, शाजापुर, सिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली, उज्जैन और विदिशा में मामूली इजाफा हुआ है। अलीराजपुर, आगर मालवा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बाड़वानी, दमोह, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, सागर, मंदसौर, मुरैना, सतना और सीधी में गिरावट देखने को मिली है।
इन राज्यों में भी बदला भाव
सोमवार को प्रदेश के अलावा भी अन्य कई राज्यों में बदलाव देखा गया है। गोवा, हरियाणा, उड़ीसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में ईंधन के कीमतों मामूली वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़, केरल और बिहार में फ्यूल के रेट में कमी आई है।
प्रदेश में फ्यूल का भाव
1 लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपए, इंदौर में 106.53 रुपए, ग्वालियर में 106.40 रुपए, रीवा में 109.36 रुपए और उज्जैन में 107.02 रुपए है। वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, इंदौर में 91.92 रुपए, जबलपुर में 92.01 रुपए, ग्वालियर में 91.78 रुपए, रीवा में 94.51 रुपए और उज्जैन में 92.37 रुपए है।
कच्चे तेल का हाल
ग्लोबल मार्केट में बुधवार को कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट देखी गई है। ब्रेंट क्रूड 0.61% की गिरावट के साथ 87.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 81.16 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है।