Tuesday, October 1, 2024

गाडरवारा में एक्टर आशुतोष राणा ने किया वोट, होशंगाबाद में जारी है रिकॉर्ड मतदान

भोपाल। लोकसभा चुनाव के सेकंड फेस की वोटिंग शुरू हो गई है. आज 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें दमोह, रीवा, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और टीकमगढ़ लोकसभा सीट शामिल है. इन छह सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले चरण के मुकाबले इस सेकंड फेस में ज्यादा वोटिंग होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल, पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए चुनाव आयोग के साथ-साथ प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस ने भी वोट प्रतिशत बढ़ाने में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार लोगों से वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं। वहीं एक्टर आशुतोष राणा ने गाडरवारा में वोटिंग की।

होशंगाबाद में इतने वोटर्स

निर्वाचन आयोग के अनुसार होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर 18 लाख 55 हजार 692 वोटर हैं. जिनमें 9 लाख 58 हजार 653 पुरुष और 8 लाख 96 हजार 986 महिला वोटर्स हैं। इसके अलावा 53 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के लिए संसदीय क्षेत्र में कुल 2203 बूथ बनाएं गए हैं, जिनमें 526 क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में हैं. वहीं कोठी बाजार स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कोठीबाजार को नर्मदापुरम को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। बता दें कि होशंगाबाद से सबसे ज्यादा वोट पड़े है। होशंगाबाद में 1 बजे तक 45.71 फीसदी मतदान संपन्न हुआ है।

होशंगाबाद में हो सकता है रोचक मुकाबला

होशंगाबाद सीट पर रोचक मुकाबला देखने के मिल सकता है. दरअसल, BJP ने यहां अपना कैडिंडेट बदलकर दर्शन सिंह चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. पिछली बार इस सीट से राव उदय प्रताप सिंह जीते थे जो अब एमपी सरकार में मंत्री हैं. पुरने रिकॉर्ड के हिसाब से बीजेपी के लिए यहां राह आसान जरूर दिखाई देती है. पर कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक संजय शर्मा (संजू शर्मा) को मैदान में उताराकर जाति कार्ड खेला है, जिससे ये मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

Ad Image
Latest news
Related news