भोपाल। मध्य प्रदेश में आज दूसरे फेज की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 6 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। प्रदेश में टीकमगढ़ लोकसभा सीट, दमोह, रीवा, खजुराहो, सतना और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दूसरे फेज में वीडी शर्मा, जर्नादन मिश्रा, गणेश सिंह समेत कई दिग्गज प्रत्याशी की किस्मत का फैसला जनता करेगी। प्रदेश में 4 घंटे में 28.15 फीसदी मतदान, होशंगाबाद में 32.40 फीसदी मतदान पड़ा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग 19 अप्रैल को संपन्न हुई थी।
किस सीट पर कितना मतदान
दमोह: 26.84%
खजुराहो: 28.14%
रीवा: 24.46%
होशंगाबाद: 32.40%
सतना: 30.32%
टीकमगढ़: 29.96%
सीएम ने की अधिक मतदान करने की अपील
भाजपा कार्यालय के वॉर रूम पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेश वासियों से अपील करता हूं कि अपने मतों का उपयोग करें। सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया हो रही है। भाजपा केंद्र में फिर से मोदीजी की सरकार बनाने की तैयारी में है। एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनकर तैयार होने वाली है। सीएम ने कहा कि कल रात को गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल पहुंचे थे। कुछ देर में अपने आगामी कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। शाह आज राजगढ़ और अशोकनगर में चुनावी सभा करेंगे।