Saturday, September 28, 2024

ज्ञानवापी पहुंचकर परिक्रमा के लिए अड़े शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, पुलिस ने किया मना

भोपाल। ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को सोमवार को ज्ञानवापी क्षेत्र की परिक्रमा करने से पुलिस ने रोक दिया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को दोपहर तीन बजे मूल काशी विश्वनाथ के परिक्रमा की घोषणा की थी। शंकराचार्य के इस ऐलान के बाद ही पुलिस सतर्क हो गयी थी और उन्हें उनके श्री मठ से निकलते ही रोक दिया।

शंकराचार्य के पास अनुमति नहीं

सोनारपुरा स्थित विद्यामठ के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दशाश्वमेध क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पांडेय ने कहा, ‘शंकराचार्य के पास अनुमति नहीं थी। ज्ञानवापी परिसर से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है। साथ ही वहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है, इसलिए उनको परिक्रमा करने से रोका गया है।’

पुलिस के रोकने पर क्या बोले अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ‘मुझे आज श्री विद्यामठ से निकलते ही रोक दिया गया। ज्ञानवापी के मूल क्षेत्र की परिक्रमा हमारी परंपरा है। जहां से सामान्य लोग जाते हैं हम वहां से भी परिक्रमा करने की बात कह चुके हैं। लेकिन हमें वहां जाने नहीं दिया जा रहा है।’

चर्चा में हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शास्त्र सम्मत तरीकों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। तब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राम मंदिर में धर्म सम्मत काम नहीं हो रहा।

Ad Image
Latest news
Related news