Sunday, December 8, 2024

Project: रेल मंत्रालय की परियोजना को मिली मंजूरी, प्रदेश में तेजी से बढ़ेगा रोजगार

भोपाल। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रुपये लागत की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। जिसके लिए सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है।

पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल लाइन के विस्तार से सांस्कृतिक, धार्मिक और इको पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस पहल से प्रदेश में खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (खंडवा), रीवा किला और असीरगढ़ किला जैसे विभिन्न आकर्षणों तक पर्यटकों की पहुंच सरल बनाई जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं की स्वीकृत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद कहा है।

परियोजना 3 राज्यों को जोड़ेगी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री-मंडल ने रेल मंत्रालय की 3 परियोजनाओं को मंजूरी दी। इनमें भुसावल-खंडवा तीसरी, जलगांव-मनमाड चौथी लाइन (160 किमी) और चौथी लाइन (131 किमी) प्रयागराज (इरादतगंज) मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी) शामिल हैं। ये परियोजनाएं 3 राज्यों को जोड़ती हैं। जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 7 जिले शामिल है। इससे भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 639 किलोमीटर की बढ़ोत्तरी होगी।

यात्रा के समय में कमी आएगी

निर्माण अवधि के दौरान लगभग एक लाख मानव-दिनों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इससे कोयला परिवहन और यात्रियों के लिए ट्रेनों की निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। इससे मालगाड़ी में लगने वाले समय में कमी आएगी।

Ad Image
Latest news
Related news