Sunday, November 24, 2024

MP News: मध्य प्रदेश में कोविड अलर्ट, भोपाल से सामने आया केस

भोपाल। एक बार फिर कोरोना ने देश में दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। बता दें, प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 4 एक्टिव केस मिले है। वही जबलपुर, इंदौर में एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भोपाल में मिले मरीज

राजधानी भोपाल में कोविड 19 के 12 टेस्ट किए गए थे। जिसमें एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला का होम आइसोलेसन में इलाज जारी है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है।

स्वास्थय विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है। कोरोना के रोकथाम के लिए अब मध्यप्रदेश के सभी शहरों के अस्पतालों में RTPCR जांच होगी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान ने सभी शहरों के सीएमएचओ को लेटर लिखकर जांच शुरू करने के लिए कहा है। बता दें फिलहाल प्रदेश के 21 अस्पतालों में 23 हजार 490 सैंपल हर दिन जांच करने की क्षमता है।

होम आईसोलेशन में मरीज

4 कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। यह तीनों कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 से पीड़ित हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। कोरोना के नियंत्रण के लिए आईसीयू बिस्तर, पर्याप्त ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, वेंटिलेटर समेत सभी सुविधाएं सुनिश्चत किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Ad Image
Latest news
Related news