भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। अब तक जो आंकड़े सामने आये हैं उसमें बीजेपी 155 और कांग्रेस 74 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में भाजपा ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से अब आगे चल रहे हैं। छिंदवाड़ा से कमलनाथ पिछड़ने के बाद आगे हो गए हैं वहीं जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं। राऊ सीट से बीजेपी के मधु वर्मा 5200 वोटों से आगे हैं। पहले राउंड के बाद बुधनी विधानसभा से सीएम शिवराज सिंह चौहान 3023 वोट से आगे हैं।
सीएम शिवराज ने दी बधाई
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की प्रचंड बढ़त पर लिखा है कि ‘भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय’ . आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।
कहां कौन आगे?
- चुरहट से अजय सिंह राहुल
- सीधी से रीती पाठक
- सिहावल से कमलेश्वर पटेल
- जैतपुर से उमा धुर्वे
- ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर
- ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा
- डबरा से इमरती देवी
- बुधनी से शिवराज सिंह चौहान
- सीहोर से सुदेश राय
- रीवा से राजेंद्र शुक्ला