Sunday, November 24, 2024

MP Election: सपा ने जारी की 35 प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। पांचवी सूची में 35 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है। इसके अलावा पांच प्रत्याशियों के नाम में संशोधन किया गया है।

इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार:

सिंगरौली की देवसर सीट से सुषमा प्रजापति
सिहौर जिले की आष्ठा सीट से अम्बाराम मालवीय
सतना सीट से हाजी मोइन खान
सतना जिले की अमरपाटन सीट से बालकृष्ण यादव
पन्ना जिले की पवई सीट से रजनी यादव
रैगांव सीट से इंदल प्रसाद प्रजापति
अनूपपुर जिले की कोतमा सीट से विनोद बघेल
ग्वालियर भितरवार से संत राजेश गिरी महाराज
जबलपुर कैंट से देवेंद्र यादव
जबलपुर उत्तर मध्य से रंजना कुर्मी
आगर मालवा सीट से कैलाश मालवीय
मुरैना की अंबाह से अनीता सिंह चौधरी
मुरैना से राकेश कुशवाह
कटनी की बहोरीबंद से शंकर महतो लोधी
दमोह सीट से द्रपाल सिंह लोधी
भिंड की मेंहगांव सीट से बृजमोहन शर्मा
छतरपुर की बड़ामलहारा सीट से मोतीलाल यादव
शहडोल के जयसिंह नगर से कौशलेस कुमार बैगा
जैतपुर सीट से विशेसर सिंह पाव
शिवुपरी की पिछौर सीट से राजीव यादव
विदिशा की शमशाबाद से शिशुपाल यादव
छतरपुर की महाराजपुर सीट से अजय दौतल तिवारी
कटनी की विजय राघवगढ़ सीट से राममिलन विश्वकर्मा
भिंड सीट से रविसेन जैन’
जबलपुर की बरगी सीट से आशीष मिश्रा
टीकमगढ़ सीट से संजय यादव
सागर की बीना सीट से दीपक अहिरवार
भोपाल की नरेला सीट से शमशुल हसन
दतिया की सेवढ़ा सीट से देवेंद्र सिंह चौहान
ग्वालियर ग्रामीण से राजेश यादव

17 नवंबर को डाले जायेंगे वोट

मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। मालूम हो कि 2023 में मध्यप्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हैं जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों की संख्या 5 करोड़ 4 लाख 33 हजार 79 थी। इन 5 सालों में 10 प्रतिशत पुरुष तो 13 प्रतिशत महिला वोटरों की संख्या बढ़ीं हैं।

Ad Image
Latest news
Related news