Sunday, November 24, 2024

MP Election: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 6 महीने में 4 लाख सरकारी नौकरी, ग्रेजुएट को मिलेंगे 3 हजार रुपये

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस वचन पत्र में युवाओं, महिलाओं और किसानों को साधने की कोशिश की गई है। साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश में खाली पड़े 4 लाख शासकीय पदों को 6 महीने में भरने का ऐलान किया है। युवाओं को स्वाभिमान योजना से जोड़ा जायेगा। इसके तहत ग्रेजुएट युवाओं को प्रति महीने 3 हजार रुपया जबकि डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये दिया जायेगा। प्रदेश के दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के जरिए 8 से 10 हजार रुपये प्रति महीना दिया जायेगा। इसके लिए युवा स्वाभिमान योजना कार्ड जारी होगा।

कांग्रेस की गारंटी:

  1. राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का 25 लाख रुपए तक का यूनिवर्सल बीमा कराया जायेगा।
  2. नारी सम्मान निधि के रूप में महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रुपए मिलेंगे।
  3. 500/- रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर।
  4. इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत बिजली 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर मिलेगा।
  5. पुरानी पेंशन योजना शुरू किया जायेगा।
  6. सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क देंगे।
  7. राज्य में जातिगत जनगणना कराएंगे।
  8. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।
  9. पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा एक से 8 तक 500/- रुपये, 9वीं-10वीं के  लिए 1000/ , 11वीं-12वीं के के लिए 1500/- रुपये प्रतिमाह देंगे।
  10. मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क किया जायेगा।
  11. 2 लाख सरकारी पदों को भरेंगे।
  12. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  13. डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत की जायेगी।
  14. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1200 रुपये किया जायेगा।
  15. बहुदिव्यांगजनों को 2000 रुपये प्रति महीने मासिक पेंशन देंगे।
  16. पत्रकारों की सम्मान निधि राशि बढ़ाकर 25 हज़ार रुपये की जायेगी।
Ad Image
Latest news
Related news