भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मध्यप्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है, जिसे लेकर सिंधिया ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय का हमें पालन करना है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
सबसे बड़ा दान मतदान
पीएम मोदी को विपक्ष ने पहले महादानव और अब रावण बताया है तो उसपर सिंधिया ने कहा कि उनकी विचारधारा तो जनता के साथ रही ही नहीं है बल्कि वो सिर्फ अपने साथी और कुर्सी के साथ है। सिंधिया ने आगे कहा कि सबसे बड़ा दान तो मतदान है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पांचों राज्यों के वोटर्स भगवान स्वरूप हैं। उनका आशीर्वाद बीजेपी के साथ रहेगा।
चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी।
इन राज्यों में होना है चुनाव:-
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर को राज्य की सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
छत्तीसगढ़- 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
मिजोरम- 7 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
राजस्थान- 23 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
तेलंगाना- 30 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना