भोपाल. प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी वचन पत्र तैयार कर रही है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वचन को लेकर तंज कसा है। शनिवार को पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उनका पुराना वचन पत्र देख लें और अभी का देख लें। मेरी राय में तो बार-बार वचन पत्र समिति की बैठक करने से अच्छा है कि 2018 के वचन पत्र का कवर बदल दें और तारीख बदल दें। पूरा तो वही है। जब पिछले वचन पत्र में से कुछ नहीं पूरा किया, तो अब के वचन पत्र में क्या पूरा करेंगे, देश-प्रदेश की जनता यह जानती है।
नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
मानहानि मामले में गुजरात हाइकोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज किए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि मैं लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि न तो लोकतंत्र खतरे में है और न ही संविधान। गांधी परिवार जब-जब खतरे में खुद को मानता है, तब-तब वो लोकतंत्र को खतरे में बता देता है। अदालत की टिप्पणी पर यही कहा जा सकता है कि ‘सत्यमेय जयते’।