भोपाल: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज मध्यप्रदेश पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। आज सुबह 11 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचे थे। नेपाल के प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आपसे मिलकर लग ही नहीं रहा है हम पहली बार मिल रहे हैं। स्वागत से बहुत अभिभूत हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने इंदौर के स्पेशल पोहों साथ खाए।
बेटी समेत 50 लोगों को डेलिगेशन साथ आया
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल अपनी बेटी गंगा दहल बेटी समेत 50 लोगों को डेलिगेशन साथ आए हैं। जिसमें नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी भी आए हैं।
भारत और नेपाल रिश्ते अत्यंत प्राचीन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं। भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों, लेकिन सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं। आपके आगमन से भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी मजबूत होंगे ।