भोपाल। अजैता शाह उन महिलाओं में शामिल हैं जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पीएम मोदी का अकाउंट संचालित कर रही हैं। महिला दिवस के दिन अजैता शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अकाउंट संभालने का मौका मिला है। अजैता शाह ने इस काम को करने के लिए अपनी खुशी जाहिर की हैं। अजैता […]
भोपाल। अजैता शाह उन महिलाओं में शामिल हैं जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पीएम मोदी का अकाउंट संचालित कर रही हैं। महिला दिवस के दिन अजैता शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अकाउंट संभालने का मौका मिला है। अजैता शाह ने इस काम को करने के लिए अपनी खुशी जाहिर की हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अजैता शाह ने अपनी प्रेरणादायक स्टोरी शेयर की हैं. अजैता शाह का मानना है कि आर्थिक रूप से सशक्त महिलाएं ही आधुनिक भारत की असली निर्माता हैं। अजैता शाह फ्रोंटियर मार्केट की संस्थापक और सीईओ हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ग्रामीण महिलाओं को उद्यमियों के जरिए आत्मनिर्भर बनाने का काम करता है। अमेरिका में पली-बढ़ी अजैता शाह ने लॉ स्कूल छोड़कर भारत में माइक्रोफाइनेंस बैंक में इंटर्नशिप करने का फैसला लिया।
यह कदम उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बन गया है। अजैता शाह ने देखा कि ग्रामीण महिलाओं के पास मेहनत करने की ताकत है, लेकिन उनके पास खुद को साबित करने के लिए सही मौका नहीं है। इसी सोच ने उन्हें फ्रंटियर मार्केट बनाने की प्रेरणा दी हैं। अजैता शाह ने फ्रंटियर मार्केट से आज 12,500 से ज्यादा ग्रामीण महिला उद्यमी जुड़ी हैं। जो गांव-गांव तक प्रोडक्ट और सेवाएं पहुंचा रही हैं। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल तकनीक का उपयोग करके 5 लाख से ज्यादा ग्रामीण ग्राहकों को जरूरी सेवाएं मुहैया करा रही हैं।
अजैता शाह को 6 बार निवेशकों ने रिजेक्ट कर दिया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज फ्रंटियर मार्केट ने 66 करोड़ रुपए की फंडिंग इकट्ठा की। इसकी कुल नेट वर्थ 165 करोड़ रुपए की हो गई है। यह कंपनी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनके साथ कमाई का 50 फीसदी हिस्सा शेयर करती है।
A financially empowered woman is a confident decision-maker, independent thinker, architect of her own future and a maker of modern India! And, our nation is taking the lead in building financially empowered women.
I, @Ajaita_Shah, am really delighted to be handling PM… pic.twitter.com/Jx0ony2hwS
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
Our emphasis has always been on integrating technology to ensure skilling and financial inclusion of women. It would amaze you all, the ease with which India’s women are adapting to technology. Our ‘Meri Saheli App’ is a small contribution to harnessing tech and AI to help rural… pic.twitter.com/HpVorRMRHy
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025