भोपाल। इंदौर जिले के महू में टीम इंडिया की चैंपियन ट्रॉफी जीत के बाद जुलूस निकाला गया था। इस बीच जुलू पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले की कोशिश की गई। सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले आरोपियों में कुख्यात बदमाश भी शामिल थे। इन बदमाशों की पहचान के बाद इंदौर पुलिस और जिला […]
भोपाल। इंदौर जिले के महू में टीम इंडिया की चैंपियन ट्रॉफी जीत के बाद जुलूस निकाला गया था। इस बीच जुलू पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले की कोशिश की गई। सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले आरोपियों में कुख्यात बदमाश भी शामिल थे। इन बदमाशों की पहचान के बाद इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में एजाज और सोहेल नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक इंदौर के प्रतिवेदन के आधार पर सोहेल के पिता शाहिद कुरैशी और एजाज पिता मोहम्मद रफीक खान को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं पुलिस ने मस्जिद के बाहर के वीडियो के आधार पर कुछ लोगों की पहचान की है। साथ ही मिर्ची के घोल के वीडियो की भी जांच की जा रही है। मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के मध्य चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में भारत के जीतने के बाद महू में लोगों द्वारा भारतीय टीम जीत की खुशी को लेकर मोटरसाइकिल पर तिरंगा लेकर विजय जुलूस निकाला जा रहा था।
इस जुलूस में बच्चे, युवा, खिलाड़ी और आम लोग शामिल थे। इस दौरान मोती महल चौराहे पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर माहौल खराब करने का प्लान बनाया। सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से जुलूस पर पत्थर बरसाए। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटे आई है। इसी के चलते आरोपियों पर रसुका के तहत कार्रवाई की गई है।