Saturday, November 9, 2024

MP Budget: एमपी विधानसभा सत्र की हुई शुरुआत, वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट

भोपाल। आज विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है। आज मोहन सरकार विधानसभा में पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली है। इस बजट को लेकर युवाओं को काफी उम्मीद है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। पहले बजट में 3 लाख 65 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का प्रावधान किए जाने की संभावना है। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज यादव सरकार का पहला बजट पेश हो रहा है। प्रदेश के वित्त मंत्री व डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश कर रहे हैं। इस वक्त विधानसभा में विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है। बजट पढ़ते हुए डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि बजट तैयार करने के लिए आम जनता से तीन हजार से अधिक सुझाव मिले थे। इन सुझावों में से अधिकांश पर विचार किया गया था। वहीं बजट तैयार करने में इन सभी सुझावों पर काम हुआ है।

पुलिस विभाग में 7500 पदों के लिए भर्तियां

विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि पुलिस विभाग में 7500 भर्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया गया। साथ ही सरकारी कर्मचारीकी भविष्यनिधि भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। एमपी अब प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 42 हजार 565 रूपए हो गई है।

मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने यह भी कहा है कि इसी साल तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। यह मेडिकल कॉलेज मंदसौर, सिवनी और नीमच में खोले जाएंगे। वहीं संस्कृति विभाग का बजट सरकार ने बढ़ा दिया है। इस बार संस्कृति विभाग को 1 हजार 81 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में 46000 नए पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अब मध्य प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज वर्तमान में चल रहे है। सरकार की आय में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

गृह विभाग के लिए 11,292 करोड़ का बजट

बजट में सरकार ने गृह विभाग के लिए अपना पैसों का खजाना खोल दिया है। गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इसमे पुलिस कर्मियों के लिए आवास के लिए 367 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही एमपी के 5 जिलों में आयुर्वेद अस्पताल खोले जाएंगे जिसमें बालाघाट, शहडोल, नर्मदापुर, सागर और मुरैना शामिल है। यह आयुर्वेद अस्पताल लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए खोले जाएंगे।

एक नजर बजट के मुख्य बिंदु पर

.एमपी की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं

.हर घर नल से पानी पहुंचाने का रखा लक्ष्य

.520 करोड़ पशुपालकों को लिए पेश किया गया बजट

.दुग्ध उत्पादों के लिए नई योजना लागू होगी, योजना के लिए रखा गया 150 करोड़ का बजट

.एमपी में लोगों को गरीब रेखा से बाहर लाया जा रहा है

.म.प्र में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा

.आने वाले 5 साल में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ अटल प्रगति पथ 550 विंध्य एक्सप्रेस वे प्रस्तावित है

.ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1 हजार सड़क का निर्माण किया जाएगा

. इलाज के दौरान मौत होने पर पार्थिव शरीर को घर तक ले जाने के लिए शांति वाहन की शुरुआत

Ad Image
Latest news
Related news