Sunday, November 24, 2024

Shivraj Singh Chauhan : ट्रेन में दिखा शिवराज सिंह का अलग अंदाज, आज भोपाल में ग्रैंड वेलकम की तैयारी, सजा 65 स्थानों पर मंच

भोपाल : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एनडीए की मोदी सरकार में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। ऐसे में केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में आज रविवार को उनके आगमन को लेकर तैयारी जोरों सोरों से की जा रही है। जगह-जगह उनके स्वागत के लिए वेलकम मंच बने हैं। शिवराज सिंह दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार किए ट्रेन से यात्रा

यहां उनकी आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक उनका जोड़दार स्वागत करेंगे। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार वो भोपाल के लिए ट्रेन से रवाना हुए हैं। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से मुलाकात की। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में जहां भी ट्रेन रुक रही है श‍िवराज का स्‍वागत जोरों सोरों से किया जा रहा है। ट्रेन में उनका अलग ही अनोखा अंदाज दिख रहा हैं। गाड़ी में वो यात्रियों के साथ खूब बात करते हुए दिख रहे हैं।

65 से ज्यादा जगहों पर भव्य स्वागत

बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस से सफर के दौरान राज्य के मुरैना, ग्वालियर और बीना स्टेशन पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता शिवराज का भव्य स्वागत कर रहे हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन से राज्य बीजेपी कार्यालय तक 65 से ज्यादा जगहों पर भव्य स्वागत किया जा रहा है, जिसमें पूरे भोपाल, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ता शामिल है।

इन रास्तों से गुजरेगा चौहान का काफिला

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान का रोड शो बजरिया थाना चौराहा, भारत टााकीज रेलवे ओवरब्रिज, संगम टाकीज तिराहा, भारत टाकीज चौराहा, तलैया काली मंदिर तिराहा, लिली चौराहा, पीएचक्यू तिराहा, कन्ट्रोल रूम तिराहा, मालवीय नगर तिराहा, रोशनपुरा, अपेक्स तिराहा, लिंक रोड नम्बर-1, व्यापम चौराहा, छह नंबर बाजार, सरोजिनी नायडू तिराहा, केन्द्रीय स्कूल तिराहा और सात नम्बर महावीर द्वार चौराहा होकर प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुचेंगा। इस कड़ी में सभी मार्गों में आवागमन बंद किया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news