Sunday, November 24, 2024

UG में अब तक 1.61 लाख तो PG में 36 हजार रजिस्ट्रेंशन हुए, सीटों का आवंटन 25 और 29 मई को

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर के सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक(UG) और स्नात्कोत्तर(PG) में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है।मंगलवार तक यूजी के लिए कुल 1.61 लाख ने रजिस्ट्रेंशन कराया है, जबकि 1.48 लाख विद्यार्थियों ने कॉलेज का विकल्प दिया है। इसके साथ ही 1.36 आवेदकों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा लिया है। वहीं P.G के लिए मंगलवार को पंजीयन के अंतिम दिन अब तक 36,000 ने पंजीयन कराया है, जबकि 24,000 ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है।

बता दें, कि विभाग ने इस साल प्रवेश के लिए 2 फेज की मुख्य काउंसलिंग के बाद कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की जाएगी। यूजी में पंजीयन करवाने के बाद कॉलेजों में मेरिट के आधार पर स्टूडेट की लिस्ट जारी की जाएगी। सीट आवंटन 25 मई को होगा। वहीं पीजी में मंगलवार तक रजिस्ट्रेंशन होंगे और 29 मई को सीटों का आवंटन होगा।

BED के लिए कुल 38636 सीटे आवंटित

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा BED COLLEGES में संचालित राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नौ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी ई-प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है। बीएड के लिए मंगलवार तक 58150 सीटों के लिए कुल 38636 सीटों के लिए आवंटन किया गया है। एनसीटीई के सभी उक्त कोर्सेस को मिलाकर कुल 67675 सीटों के मुकाबले 42152 सीटों पर आवंटन किया जा चुका है। प्रथम चरण में आवंटित कालेज के लिए आनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 25 मई तक है, जबकि सेकंड राउंड में आवेदकों के आनलाइन पंजीयन और शिक्षण संस्थान के चयन की तिथि 21 से 28 मई रखी गई है।

Ad Image
Latest news
Related news