Sunday, November 3, 2024

हीट वेव ने बढ़ाया तापमान, ग्वालियर और चंबल का पारा हुआ 44 डिग्री पार

भोपाल। मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में चिलचिलाती गर्मी पड़ेगी. पश्चमी विक्षोभ के निष्क्रिय होने से पूरे भोपाल का तापमान हाई रहेगा. भोपाल के इलाके में सबसे ज्यादा तापमान ग्वालियर और चंबल का हैं. इसी हीट वेव के साथ इनका पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा. प्रदेश के इलाकों में से ग्वालियर और चंबल दो ऐसे इलाके हैं जहां बाकी इलाकों के मुकाबले तापमान सबसे अधिक हैं.

गर्मी से सावधानी बरतें

मौसम विभाग के मुताबिक, गर्मी का तापमान पूरे हफ्ते ऐसा ही बना रहेगा, फिलहाल गर्मी से राहत के अभी कोई आसार नज़र नही आ रहे हैं. उनका कहना हैं कि दिन और रात के तापमान में 2-2 डिग्री का इजाफा होगा. हीट वेव अपना कहर बरसाती रहेंगी. प्रदेश के तापमान में गिरावट की जगह 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई गई हैं. मानसून के आगमन से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलती परंतु वैज्ञानिको के अनुसार प्रदेश में मानसून 15 जून के बाद ही आएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने को कहा हैं.

31 मई से 1जून के बीच होगा मानसून का आगमन

भोपाल की मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्य प्रदेश के इलाके ग्वालियर चंबल रीजन में 18 मई से हीट वेव के चलने की आंशका जताई हैं, जिसके कारण ग्वालियर और चंबल से सटे इलाकों के तापमान में वृद्धि होगी. हीट वेव के कारण आस-पास के इलाकों का तापमान 40-45 डिग्री होने की संभावना हैं. साथ ही उन्होने यह भी बताया कि इस बार पहले मानसून की पहल सबसे पहले केरल में होगी. 31 मई से 1जून के बीच मानसून के आगमन की संभावना जताई गई हैं. मध्य प्रदेश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ इलाकों में 24 घंटे में तेज़ गर्म हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं.

Ad Image
Latest news
Related news