भोपाल। एमपी के सरकारी स्कूलों की 9वीं व 11वीं की पूरक परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में केंद्र बनाया जाएगा। इस बार 9वीं व 11वीं में 11 लाख में से करीब ढाई लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं, वहीं करीब 82 हजार विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा देनी है। इन परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर होंगी।
जून के प्रथम सप्ताह में ली जाएगी परीक्षा
9वीं व 11वीं की पूरक परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह तक ले ली जाएंगी, ताकि रिजल्ट 30 जून तक किसी भी स्थिति में घोषित हो जाए। प्रश्नपत्र भी बोर्ड पैटर्न पर बनेंगे, जिन्हें राज्य ओपन बोर्ड तैयार करेगा। बोर्ड को विद्यार्थियों के आंकड़ों की जानकारी दे दी गई है। इसी को आधार मानकर जिलों में पेपर भेजे जाएंगे। प्रत्येक विकासखंड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ही पूरक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
10वीं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को गणित और अंग्रेजी में पूरक मिलता है। ऐसी स्थिति में 9वीं में भी इन विषयों पर फोकस किया जा रहा है, ताकि इन विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में समस्या न हो। अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट उसी दशा में सुधर सकता है, जब नौंवी और 11वीं कक्षाएं विद्यार्थी ने अच्छी तरह पढ़कर पास की हां। इस कारण ये परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होंगी ।