Saturday, November 23, 2024

Loksabha elections 2024: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान, जानें पूरा कार्यक्रम

भोपाल। लोकसभा चुनाव (Loksabha elections 2024) के मद्देनजर तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। अब कल यानी मंगलवार, 7 मई को मतदान होना है। बता दें कि तीसरे चरण में दस राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 94 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कार्यक्रम होगा। तीसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा। इसके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।

बता दें कि तीसरे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना था। लेकिन कई कनेक्टिविटी मुद्दों की वजह से भारत चुनाव आयोग द्वारा इसे 25 मई तक पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। वहीं इन दस राज्यों में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, गुजरात और गोवा में अंतिम चरण का चुनाव है।

तीसरे चरण में इन सीटों होगी वोटिंग

असम (4 सीट)

तीसरे चरण में असम की चार सीटों धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी में वोटिंग होगी।

बिहार (5 सीट)

तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग होगी।

छत्तीसगढ़ (7 सीट)

तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।

गोवा (2 सीट)

तीसरे चरण में गोवा की दो सीटों नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा में वोटिंग होगी।

गुजरात (25 सीट)

तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीटों कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, पूर्व अहमदाबाद, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड में वोटिंग होगी।

कर्नाटक (14 सीट)

तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा में वोटिंग होगी।

मध्य प्रदेश (9 सीट)

तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ सीटों भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर, विदिशा और बैतुल में वोटिंग होगी। हालांकि, बैतुल में पहले दूसरे चरण में मतदान होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव की नई तारीख घोषित की गई है।

महाराष्ट्र (11 सीट)

तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले में वोटिंग होगी।

उत्तर प्रदेश (10 सीट)

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोटिंग होगी।

पश्चिम बंगाल (4 सीट)

तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार सीटों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में वोटिंग होगी।

दादरा और नगर हवेली/दमन और दीव (2 सीट)

तीसरे चरण में दादरा और नगर हवेली/दमन और दीव में वोटिंग होगी।

तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार

दरअसल, लोकसभा चुनाव (Loksabha elections 2024) के तीसरे चरण में 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इनमें कुछ प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया, परषोत्तम रूपाला, प्रल्हाद जोशी और एसपी सिंह बघेल जैसे कई बड़े नेता शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह भी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की किस्मत का फैसला भी तीसरे चरण में होगा। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्य चरण में अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।

तीसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी और उनके निर्वाचन क्षेत्र

अमित शाह (भाजपा) – गांधी नगर, गुजरात

दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) – राजगढ़, मध्य प्रदेश

शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) – विदिशा, मध्य प्रदेश

डिम्पल यादव (सपा)-मैनपुरी, उत्तर प्रदेश

सुप्रिया सुले (एनसीपी) – बारामती, महाराष्ट्र

पुरषोत्तम रूपाला (भाजपा) – राजकोट, गुजरात

ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा) – गुना, मध्य प्रदेश

प्रल्हाद जोशी (भाजपा) – धारवाड़, कर्नाटक

केएस ईश्वरप्पा (भाजपा) – शिमोगा, कर्नाटक

प्रणीति शिंदे (कांग्रेस) – सोलापुर, महाराष्ट्र

हसमुखभाई पटेल (भाजपा) – अहमदाबाद पूर्व, गुजरात

पल्लवी डेम्पो (भाजपा) – दक्षिण गोवा, गोवा

अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) – बेरहामपुर, पश्चिम बंगाल

चार जून को होगी मतगणना

गौरतलब है कि देश भर में लोकसभा चुनाव (Loksabha elections 2024) सात चरणों में हो रहे हैं। इसमें पहला चरण 19 अप्रैल और दूसरा चरण 26 अप्रैल को संपन्न होगा हो चुका है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठवें चरण का 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। जिसका बाद 4 जून को मतगणना कराई जाएगी। चुनाव आयोग की मानें तो पहले चरण में 66.14 प्रतिशन, जबकि दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Ad Image
Latest news
Related news