Sunday, December 8, 2024

भोपाल के VIP रोड पर बदमाशों का हुड़दंग, चलती एक्टिवा से खींचा पुलिस बैरिकेड, वीडियो वायरल

भोपाल: राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड पर एक बार फिर हंगामे का वीडियो वायरल हुआ है. शनिवार देर रात चलती एक्टिवा पर सवार तीन युवकों ने सड़क पर लगे पुलिस बैरिकेड को खींच लिया और आगे जाकर उसे छोड़ दिया। (video viral) बैरिकेड में छोटे-छोटे पहिये लगे हुए थे, जिससे बैरिकेड सड़क पर फिसलने लगा।

वीडियो वायरल

बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि एक्टिवा पर सवार तीन युवक इकबाल मैदान से कमला पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर जा रहे हैं और रेतघाट चौराहे पर लगे बैरिकेड को चलते दोपहिया वाहन से खींचकर थोड़ा आगे छोड़ देते हैं. (video viral) वीडियो देखें:-

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए गाड़ी नंबर के साथ बाइक सवारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि भोपाल के वीआईपी रोड पर पहले भी कई बार स्टंट और गुंडागर्दी की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. इन मामलों में पुलिस ने वाहन मालिकों की पहचान कर कार्रवाई की है. पुलिस का मौजूदा वीडियो कब का है? हम भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Ad Image
Latest news
Related news