Monday, September 30, 2024

11 बजे तक 30.46 फीसदी मतदान, मंडला से आगे बालाघाट, कहां कितनी वोटिंग?

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। आज प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है। बता दें कि शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। इसी क्रम में एमपी के तमाम मतदान केंद्रों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है, बता दें कि प्रदेश में अब तक 30.46 फीसदी मतदान हो चुका है।

छिंदवाड़ा महापौर ने मारी पलटी, कही ये बात

छिंदवाड़ा में मतदान जारी है, इसी बीच सामने आए एक वीडियो ने यहां की सियासी हवा को एक बार फिर पलट दिया। दरअसल, यह वीडियो छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहाके का इसमें वे लोगों से नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में विक्रम कह रहे हैं कि पिछले दिनों मैंने एक पार्टी जॉइन की थी, तभी से लगातार घुटन महसूस हो रही थी। जिस व्यक्ति ने छिंदवाड़ा का विकास किया मुझे उसके साथ ही खड़ा रहना चाहिए। मैं नकुलनाथ को वोट दूंगा, आप भी उन्हें ही वोट दें। बता दें कि विक्रम आहाके कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए थे, मतदान वाले दिन उन्होंने एक बार फिर पलटी मारी है।

हर दो घंटे में 15 प्रतिशत मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन मतदान को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले फेज के लिए 13588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में की गई। इस दौरान कुछ बीयू 78 और सीयू 59 और वीवीपेट 88 पर कुछ तकनीकी दिक्कत आई, जिनको बदला गया है। इसके बाद सुबह 7 बजे मतदान शुरू किया गया। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 15 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, सुबह 11 बजे तक प्रदेश के प्रथम चरण की सीटों पर 30.46 प्रतिशत वोट पड़ें है। सीधी में 26.03 प्रतिशत, शहडोल में 29.57, मंडला में 32.03, जबलपुर में 27.41, बालाघाट में 35.64 और छिंदवाड़ा में 32.51 मतदान हुआ। विधानसभा अनुसार देखें तो मैहर में सबसे ज्यादा 43.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद परसवाड़ा 40.79 में वोटिंग हुई है। अनुपम राजन ने कहा कि सभी जगह शांति पूर्वक मतदान हो रहा है। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान

मप्र की छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.46 फीसदी मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यादा 35.64 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 26.03 प्रतिशत वोट पड़े।

इस सीट पर इतना मतदान

बालाघाट: 35.64 फीसदी
जबलपुर: 27.41 फीसदी
छिंदवाड़ा: 32.51 फीसदी
मंडला: 32.03 फीसदी
शहडोल: 29.57 फीसदी
सीधी: 26.03 फीसदी

Ad Image
Latest news
Related news