भोपाल। कटनी यातायात पुलिस से प्रताड़ित एक ट्रक ड्राइवर का जहर खाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो यातायात थाना परिसर का है, जहां 2 दिन पहले यातायात थाने के पास लगे प्वाइंट में एक एएसआई द्वारा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से पाइप लोड कर नीमच जा रहे ट्रक क्रमांक केए 52 बी 9304 को नो एंट्री में घुसने पर रोका गया। ड्राइवर को न्यायालय से जुर्माना अधिरोपित किए जाने का डर दिखाते हुए 20 हजार की रिश्वत की मांग की गई।
ट्रक डाइवर ने खाया जहर
जेब में इतने पैसे न होने पर ट्रक मालिक ने यातायात पुलिस से गलती की माफी मांगी और उसे छोड़ने के लिए कहा। लेकिन, कटनी पुलिस ने ड्राइवर रमेश एस की एक न सुनी और 20 हजार की जगह आठ हजार रुपये की मांग करने लगे। जिससे परेशान बेंगलुरु निवासी ट्रक ड्राइवर रमेश एस ने यातायात थाने के समाने जहरीली दवा का सेवन करते का लाइव वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। गनीमत रही थाने में पदस्थ स्टाफ ने पीड़ित को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच गई। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया है। जांच करवाई जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।