भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा मध्यप्रदेश में जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। ऐसे में आज पीएम मोदी मप्र के दौरे(PM Modi Jabalpur Visit) पर हैं। वे जबलपुर में रोड शो कर रहे हैं, जो करीब एक किमी से अधिक लंबा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब छह बजे जबलपुर पहुंचे। इसके बाद उनका रोड शो कटंगा से शुरू हुआ और छोटी लाइन तक चलेगा।
भाजपा का दावा कि 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल
इस रोड शो को लेकर भाजपा का दावा है कि इममें करीब 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी के इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा नेता कई दिनों से तैयारियों में लगे हुए थे। यही नहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने लोगों को घर-घर जाकर रोड शो(PM Modi Jabalpur Visit) के निमंत्रण के लिए पीले चावल दिए।
रूट पर लोगों की आवाजाही बंद
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। पीएम मोदी का काफिला एसपीजी के 26 फीट के सुरक्षा घेरे में चल रहा है। इसके अलावा रोड शो के रूट पर दोपहर के बाद से ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। ऐसे में पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जिसमें एक एडीजी, दो आईजी, तीन डीआईजी और 10 एसपी की भी ड्यूटी लगाई गई है। सात ही रोड शो के रूट पर सड़क के दोनों तरफ टू लेयर बेरिकेड्स बनाए गए हैं, ताकि अचानक कोई काफिले में न आ जाए।
छतों पर तैनात हैं कमांडो
इतना ही नहीं पीएम मोदी के रोड शो से करीब पांच घंटे पहले ही कटंगा से छोटी लाइन के रूट की इमारतों की छतों पर कमांडो तैनात किए गए। ये हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे हैं। यहां पीएम मोदी शाम करीब छह बजे डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिसके बाद विशेष सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल तक कार से पहुंचें। रोड शो के दौरान, कोई भी व्यक्ति बिना पास के पीएम मोदी या फिर कार के पास नहीं पहुंच सकता। साथ ही डुमना एयरपोर्ट को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। रोड शो के 15 किमी की परिधि में बैलून और ड्रोन उड़ाने पर मनाही है। इसके अलावा ये इलाका रेड जोन भी घोषित किया गया है।