Saturday, November 23, 2024

CM Mohan Yadav: कांग्रेस के घोषणापत्र पर CM मोहन यादव का हमला, कहा- कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से घोषणापत्र जारी कर दिया गया है। अब इसपर सत्ता पक्ष हमलावर दिखाई दे रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस ने सबके साथ अन्याय करते हुए अपना समय गुजारा है, ऐसे में उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।

क्या बोले सीएम मोहन यादव?

CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा, इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने महिलाओं के साथ अन्याय किया। मध्य प्रदेश में एक जगह कांग्रेस से महिला लड़ रही है जबकि ठीक इसके उलट प्रदेश में बीजेपी की 6 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता अपने परिवार से बाहर किसी की हिस्सेदारी बर्दाश्त नहीं करते। ये सबको पता है कि उनके द्वारा कौन-कौन से घोटाले किए गए हैं।

मोहन यादव ने आगे कहा, इनके राज में गरीब, मजदूरों के हक का पैसा कभी भी उनके खाते में जाने नहीं दिया गया। खुद राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने भी ये स्वीकार किया था कि केंद्र से चले 1 रुपये में से महज 15 पैसा ही लाभार्थियों के पास पहुंचता है।

प्रधानमंत्री की करी प्रशंसा

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस की पिछली सरकार के उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा का पूरा पैसा संबंधित लाभार्थियों को पहुंचा है। इससे यह स्पष्ट है कि घोषणापत्र सिर्फ और सिर्फ चुनाव की दृष्टि से कांग्रेस का कर्मकांड है। कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। हमें इस बात संतोष है कि पूरा प्रदेश मोदीमय है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक अलग बहार है। देश में मोदी की हवा चल रही है और ये बीजेपी को 400 पार कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

धारा 370 को लेकर दिया जवाब

वहीं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के सवाल पर सीएम मोहन यादव ने कहा, जिसने संविधान का माखौल उड़ाया और जिनके पूर्वजों ने संविधान में संशोधन करके उसके मूल स्वरुप को विकृत किया। धारा 370 के जरिए पूरे देश में जम्मू-कश्मीर की एक अलग छवि बनाई। जिसकी वजह से 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर संविधान का मान बढ़ाया है और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का काम किया है।

Ad Image
Latest news
Related news