Monday, September 30, 2024

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जंगल, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 43 लाख के दो इनामी नक्सली

भोपाल। एमपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सोमवार को मुठभेड़ में बालाघाट पुलिस ने 43 लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के लांजी थानान्तर्गत केराझरी जंगल में हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स ने 43 लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

DIG बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने बताया

डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी -छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित केराझरी जंगल में सोमवार की रात लगभग 9 बजे हॉक फोर्स व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों के बीच लगभग 3 घंटो तक फायरिंग हुई। हॉक फोर्स की टीम ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गये नक्सली डीव्हीसीएम नेता सुजंति उर्फ क्रांति (38) जिसपर 29 लाख रुपये का इनाम था। दूसरे नक्सली रघु उर्फ शेर सिंह (54) जिसपर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इलाके में सर्च अभियान जारी

मुठभेड़ में नक्सली दल के अन्य साथियों के घायल होने की संभावना है। हॉक फोर्स दल पूरे क्षेत्र की सर्चिंग कर रहा है। हॉक फोर्स ने मृतक नक्सलियों के पास से एक AK 47,एक 12 बोर की बंदूक सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।

Ad Image
Latest news
Related news