Monday, September 30, 2024

MP News: छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को VOTING, लोकसभा चुनाव में 16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

भोपाल। निर्वाचन आयोग ने शनिवार यानी 16 मार्च को चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी केपूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस और बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने विवेक साहू बंटी को चुनावी मैदान में उतारा है।

33 दिन का मिलेगा समय

बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नेताओं को जनता तक पहुंचने के लिए 33 दिन का समय मिल रहा है। इसी बीच नामांकन फार्म भरने से लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया भी होनी है।

16 लाख 32 हजार वोटर करेगे फैसला

जिले की मतदाता सूची पर नजर डाली जाएं तो कुल 16 लाख 32 हजार 896 मतदाता है। जिनके द्वारा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा। इसमें 8 लाख 24 हजार 832 पुरुष और 8 लाख 8 हजार 51 महिला मतदाता हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वाले 53 हजार 555 युवा मतदाता हैं, जो चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। इसी तरह 7 हजार 747 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और 24 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता शामिल भी हैं। ऐसे में प्रत्याशियों को जीत दर्ज कराने महिला, युवाओं और बुजुर्गों सहित दिव्यांगों तक अपनी पहुंच बनाना होगा। वहीं 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news