Sunday, December 8, 2024

एमपी में 600 एकड़ जमीन पर इज्तिमा की होगी शुरुआत, 12 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना

भोपाल: एमपी में इज्तिमा कल से शुरू होने जा रहा है. इज्तिमा में हर साल करीब 12 लाख लोग आते हैं. वहीं इस बार अनुमान है कि 12 लाख से ज्यादा लोग आएंगे. इज्तिमा में जमातों और आमलोगों की एंट्री के लिए 4 गेट बनाए गए हैं। इसी गेट से एंट्री और निकासी भी होगी. इज्तिमा के चारों प्रवेश द्वारों पर इस्तकबाल (स्वागत करने वाली) टीम मौजूद रहेगी, जो आगंतुकों का पंजीकरण करेगी।

600 एकड़ जमीन पर इज्तिमा का आयोजन

इज्तिमा का आयोजन 600 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. इसमें 80 एकड़ में स्नान क्षेत्र और शौचालय बनाये गये हैं. इज्तिमा स्थल पर 500 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं. इज्तिमा स्थल पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए 40 शिविर बनाए गए हैं। यहां 10 एंबुलेंस और 2 बाइक एंबुलेंस लगाई गई हैं. एम्बुलेंस के आगमन के लिए चार आपातकालीन गलियारे भी बनाए गए हैं।

चारों गेटों पर निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था

इज्तिमा स्थल पर चारों गेटों पर निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है। करोंद से आने वाले वाहनों के लिए 34, इस्लाम नगर रोड पर 15, पुलिस स्टेशन से इस्लाम तक 6, अचारपुरा रोड पर 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जबकि 8 में से 3 पार्किंग स्थल आरक्षित रहेंगे। इन पार्किंग स्थलों पर डेढ़ लाख दोपहिया वाहन और 60 हजार कारें पार्क की जा सकेंगी।

बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए 11 जेनरेटर

इसके साथ ही बिजली गुल होने की स्थिति में पावर बैकअप के लिए इज्तिमा स्थल पर 11 जेनरेटर लगाए गए हैं. बिजली गुल होने की स्थिति में 10 सेकंड में लाइट वापस आ जाएगी। इसके साथ ही भोपाल ट्रैफिक प्रशासन ने आयोजन के दौरान शहर के नए रूटों की भी जानकारी दी है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

120 एकड़ में फूड जोन की व्यवस्था

पार्किंग स्थल पर 120 एकड़ में 4 बड़े और 80 छोटे फूड जोन बनाए गए हैं। यहां एक साथ 40 हजार लोग खाना खा सकेंगे. कुल 2 लाख लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, इज्तिमा स्थल पर 5 लाख से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर भाषण सुन सकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर 2.20 लाख लोगों के सोने की भी व्यवस्था भी की गई है.

Ad Image
Latest news
Related news