Monday, October 21, 2024

सीएम मोहन के ग्वालियर दौरे के तुरंत बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन अधिकारियों का तबादला

भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सीएम मोहन यादव के ग्वालियर दौरे के तुरंत बाद ग्वालियर के SP और कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है। ग्वालियर SP और कलेक्टर समेत प्रदेश में दो आईएस और 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

IAS अफसरों का ट्रांसफर

लोकसभा चुनाव से पहले ये बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है. ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का तबादला कर उन्हें अपर सचिव बनाया गया है. IAS सुदाम खाड़े को कमिश्नर ग्वालियर बनाया गया है. आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा को सहायक कमिश्नर चंबल संभाग बनाया गया है. इंदौर के कमिश्नर माल सिंह को मध्य प्रदेश शासन के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं माल सिंह के स्थान पर ग्वालियर के कमिश्नर दीपक सिंह को कमिश्नर इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन IPS अधिकारियों का तबादला

बता दें, दो IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और खरगौन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का नाम शामिल है। राजेश सिंह को भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, वहीं धर्मवीर सिंह को ग्वालियर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रविवार को ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचे थे। सीएम मोहन यादव ने कई और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। उनके दौरे के ठीक बाद हुए इन तबादलों की चर्चा हो रही है।

Ad Image
Latest news
Related news