Sunday, September 29, 2024

Today Weather Update: MP में फिर बदला मौसम का मिजाज, ठंड से मिलेगी राहत

भोपाल। प्रदेश में बीते दिनों बारिश हुई थी। जिस कारण लोगों को ठंड महसूस होने लगी थी. लेकिन आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. बुधवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री के पार पहुंच गया।

प्रदेश का मौसम

एमपी के पिछले 24 घंटे पहले के मौसम की बात करें तो प्रदेश भर में बादल छाए रहे जबकि मंडला जिले में बारिश भी हुई। इस समय अफगानिस्तान से एक पश्चिम विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है. जिस कारण तेज हवा चल रही है और लोगों को ठंड महसूस हुई थी, लेकिन कई जिलों में धूप का भी असर देखने को मिला, जिसकी वजह से प्रदेश का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री के पार पहुंच गया.आने वाले एक दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी होगी

सक्रिय होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग की मानें तो 10 मार्च से प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिस कारण कई शहरों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. नया सिस्टम एक्टिव होने से डिंडौरी, अनूपपुर अमरकंटक, बालाघाट, शहडोल जैसे जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

Ad Image
Latest news
Related news