भोपाल। एमपी में जाते जाते एक बार फिर ठंड कहर बरपा रही है। प्रदेश में मार्च की शुरूआत भी बारिश के साथ होगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मौसम में परिवर्तन से जनजीवन प्रभावित है। मौसम में बदलाव के चलते आंधी ओलावृष्टि, तूफान, बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते खेत में खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है। तो आने वाले 2 दिनों में और ज्यादा चिंताएं बढ़ने जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वर्तमान में प्रदेश के कई इलाकों में बादलों ने डेरा डाला है। पश्चमी विक्षोभ के चलते 1 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। 3 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए बूंदा-बांदी और ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के 46 जिलों के लिए अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें चंबल, सागर, ग्वालियर, भोपाल, रीवा, शहडोल संभाग के लगभग सभी जिलों में तेज रफ्तार हवा चलेगी इसके अलावा बारिश की चेतावनी भी दी गई है।