Sunday, September 29, 2024

लोकसभा चुनाव के दावेदारों पर भाजपा ने किया मंथन, नरोत्तम- सिंधिया- पूर्व सीएम शिवराज को यहां से मिल सकता है टिकट!

भोपाल। एमपी में बीजेपी जल्द ही 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। मंगलवार को इसे लेकर मंथन किया गया। भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हर लोकसभा सीट के लिए संभावित दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई। दावेदारों की लिस्ट में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। रायशुमारी के बाद 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट दिल्ली भेजी गई है। अब दावेदारों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी।

दिल्ली में की जाएगी रायशुमारी

प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने संभावित दावेदारों के नाम तय किए हैं। सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ये सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए इन उम्मीदवारों के नामों पर दिल्ली में मंथन किया जाएगा। जिसके बाद फाइनल कैंडिडेट तय किया जाएगा.

दिग्गजों के नामों पर चर्चा

बीजेपी की बैठक में कई मौजूदा सांसदों को, वहीं कुछ नए चेहरों के नामों को लोकसभा चुनाव में दावेदार बनाने पर चर्चा की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल के अलावा विदिशा सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना-शिवपुरी या फिर ग्वालियर से टिकट दिया जा सकता है। विष्णु दत्त शर्मा और नरोत्तम मिश्रा को भी लोकसभा चुनाव में उतरना तय माना जा रहा है।

कौन सा नाम किस सीट से पैनल में

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा, अलोक शर्मा, सुमित पचौरी

इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी

देवास: गोपाल परमार, महेंद्र सिंह सोलंकी, राजेंद्र वर्मा, विजय अटवाल

गुना-शिवपुरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव

विदिशा: शिवराज सिंह चैहान, रमाकांत भार्गव

खंडवा: सुभाष कोठरी, ज्ञानेश्वर पाटिल

ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, विवेक शेजवलकर, जयभान सिंह पवैया

छिंदवाड़ा: नत्थन शाह कवरेती, डॉक्टर गगन कोल्हे

टीकमगढ़: वीरेन्द्र कुमार, भारती आर्य, गोपाल राय

उज्जैन: अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय

मंदसौर: सुधीर गुप्ता, पवन पाटीदार, नानालाल अटोलिया

भिंड: सुमन राय, लाल सिंह आर्य, इमरती देवी

रीवा: जनार्दन मिश्रा, गौरव तिवारी, पुष्पराज सिंह

रतलाम-झाबुआ: गुमान सिंह डामोर, दिलीप कुमार मकवाना

खरगोन: गजेंद्र सिंह पटेल, सुमेर सिंह सोंलकी

सतना: राकेश मिश्रा, शंकरलाल तिवारी

बालाघाट: गौरीशंकर बिसेन, डॉ ढालसिंह बिसेन, वैभव पवार

राजगढ़: बंटी बना, मोना सुस्तानी, अंशुल तिवारी, रोडमल नागर

Ad Image
Latest news
Related news