Sunday, September 29, 2024

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम! कई शहरों में बारिश का अलर्ट

Mausam Samachar: एमपी में बीते एक- दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी आई थी। जिस कारण लोगों को केवल सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा था। हालांकि एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग सहित राजधानी भोपाल में विभाग ने आज यानि की 21 फरवरी को बारिश (Rain Alert) की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश का मौसम

एमपी के मौसम में बीते दिन बदलाव देखा गया था। प्रदेश भर में अच्छी धूप निकल रही थी जिस कारण लोगों को ठंड नहीं महसूस हो रही थी। हालांकि आज से फिर एक बार मौसम में बदलाव आएगा। बता दें कि विभाग ने आज ग्वालियर, चंबल संभाग सहित राजधानी भोपाल में भी बारिश की संभावना जताई है। यहां पर बारिश हो सकती है जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। फरवरी के अंतिम दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसलिए बदला मौसम

एमपी में इस समय कई मौसम प्रणालियां सक्रिया है। बता दें कि एक तरफ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखा जा रहा है। दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी चक्रवात सक्रिय और जेट स्ट्रीम हवा भी प्रभावशील है।

Ad Image
Latest news
Related news