Sunday, September 29, 2024

एमपी में गर्मी ने दी दस्तक, प्रदेश में बढ़ा तापमान

Mausam Samachar: एमपी के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। आने वाले दिनों में भी गर्मी बढ़ने की संभावना है।

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश के मौसम में धीरे- धीरे बदलाव आना शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान 31. 4 डिग्री रहा, जबकि रात के तापमान में भी लगातार बढोतरी देखी जा रही है। बदलते मौसम की वजह से जहां एक तरफ लोगों को ठंड से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ धूप भी हल्की-हल्की चुभने लगी है। हालांकि बारिश का दौर खत्म होने से किसानों में खुशी का माहौल है। बता दें कि हल्की धूप, चना, मसूर और मटर जैसी फसलों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। आने वाले दिनों में गर्मी में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

कड़ाके के ठंड से राहत

बता दें, प्रदेश में ठंड जाती दिख रही है। वहीं तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन मौसम में बदलाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ा है। लोगों को बुखार, जुकाम सर्दी की मार झेलनी पड़ रही है।

Ad Image
Latest news
Related news