भोपाल। प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है। लगातार तापामन में हो रही गिरावट के बीच आज 13 जनवरी को कई शहरों में हल्की बारिश की संभावाना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD ने आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो भिंड, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, निवाड़ी, मऊगंज, पन्ना और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, हरदा, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।
MP में हल्की बारिश की संभावना
एमपी के कई शहरों में आज बादल छाने और हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ कोहरे के आसार बने हुए हैं. अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.
इस सीजन की सबसे ठंडी रात
एमपी में 10 जनवरी की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सीजन में सबसे कम है। कड़ाके के ठंड के चलते आवाजाही प्रभावित रही है। आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेंन, बस, फ्लाइट कोहरे के चलते देरी से तय सीमा पर पहुंची वहीं कुछ ट्रेंन, बस, फ्लाइट रद्द भी हुई।
सीवियर कोल्ड डे
जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहता है, लेकिन अधिकतम तापमान में सामान्य के मुकाबले 6.4 डिग्री की कमी आ जाती है, तब इसे सीवियर कोल्ड डे ( तीव्र शीतल दिन ) या भीषण ठंडा दिन कहा जाता है।