Saturday, September 28, 2024

MP News : लाड़ली बहनों के लिए आज बड़ा दिन, खाते में डाले जाएंगे रुपए

भोपाल। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में आज यानि बुधवार 10 जनवरी को मोहन सरकार 1250 रुपये ट्रांसफर करेगी। सीएम मोहन यादव कुल करोड़ो रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही एमपी में महिला सशक्तीकरण सप्ताह शुरू हो जाएगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा।

शिवराज ने दिया बयान

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एमपी की मेरी लाड़ली बहनों, आज 10 तारीख तथा लाड़ली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में 1250 रुपए आने वाले हैं। महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाड़ली बहनें, लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा। उन्होंने आगे लिखा मेरी सभी बहनों को शुभकामनाएं

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मे होगा कार्यक्रम

बता दें, लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा जहां सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए यह राशि लाड़ली बहनों के खातों में भेजेंगे। वहीं, महिला सशक्तीकरण सप्ताह के जरिए जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। ऐसी बालिकाएं, जिनके द्वारा सूचना देकर बाल विवाह रुकवाया हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन

बता दें, राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो 10 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सभी वनस्टाप सेंटर, संप्रेक्षण गृह, स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा। महिला हेल्पलाइन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तीकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पाक्सो अधिनियम की जानकारी प्रदान कर “गुड टच-बैड टच” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा।

लाडली बहना योजना का उद्देश्य

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता और सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना था। लाडली बहना योजना के जरिए हर महीने सरकार द्वारा 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकेगी। बता दें, राशि को बढ़ा कर 1250 कर दिया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news