भोपाल। चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना के भाई के खिलाफ बड़ा आरोप लगा है। आरोपी श्याम सुंदर मीना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आदिवासी महिला सरपंच ने विधायक के भाई पर 2 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
सरपंच के साथ 2 लाख की धोखाधड़ी
कार्य मंजूर कराने के लिए सरपंच पति ने विधायक के भाई श्याम सुंदर मीना को 2 लाख रुपये दे दिए। लेकिन बाद में महिला सरपंच को जानकारी मिली कि जिस कार्य को स्वीकृत कराने के बदले में उसने पैसे दिए वह 2021 में स्वीकृत हो चुका है। जबकि महिला सुमित्रा बाई भील वर्ष 2022 में सरपंच बनी हैं। आरोपियों ने महिला सरपंच को गुमराह करके पैसे वसूले।
कार्य मंजूर कराने के नाम पर ठगी
पुलिस के मुताबिक श्याम सुंदर मीना द्वारा पंचायत विभाग की सरकारी योजना के नाम पर 10 लाख रुपये का कार्य स्वीकृत कराने का वादा किया गया था। आरोपी श्याम सुंदर और सरपंच प्रतिनिधि मनोज मीना ने मोरियाखेड़ी सरपंच सुमित्राबाई भील के पति जमीर सिंह को फोन पर बातचीत कर कहा कि वे विधायक निधि से नाली निर्माण समेत अन्य कार्य मंजूर करा देंगे। इसके बदले में उन्हें 2 लाख रुपये देने होंगे।
धोखाधड़ी की एफ.आई.आर दर्ज
अब जब ममता मीना भारतीय जनता पार्टी से बाहर हो गई हैं तो सरपंच सुमित्राबाई भील ने चाचौड़ा थाने में उनके भाई श्याम सुंदर मीना और मनोज मीना के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की विधायक रही ममता मीणा ने 2023 विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। ममता मीणा चाचौड़ा से आप प्रत्याशी थीं, हालांकि भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका मीना से उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।