Monday, November 25, 2024

MP News: यात्रियों को जोरदार झटका, भोपाल-इंदौर मार्ग की ये ट्रेनें रद्द

भोपाल। सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें अगले सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई हैं। बिलासपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण रेलवे ने ये फैसला लिया है। इससे भोपाल इंदौर रूट भी प्रभावित होगा। बता दें, आगामी 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक ये काम किया जायेगा।

निरस्त होने वाली गाड़ियां

22 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 24 नवम्बर से 6 दिसम्बर 2023 तक भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18235 रद्द रहेगी।

29 नवम्बर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवम्बर को संत्रागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

23 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन 18233
रद्द रहेगी ।

25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को जाने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 27 नवम्बर व 04 दिसम्बर को अजमेर से रवाना होने वाली ट्रेन (18214) अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

25 नवम्बर व 02 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 नवम्बर व 05 दिसम्बर 2023 को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Ad Image
Latest news
Related news