Saturday, November 23, 2024

MP Election 2023: एमपी में हिंसा के बावजूद हुई बंपर वोटिंग, 76 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक वोटिंग हुई है. इस बार एमपी में 76.22 फीसदी मतदान हुआ है.एमपी में इस बार सुबह से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता हुआ दिखने लगा था, लेकिन इस बार की बंपर वोटिंग के अलग मायने निकाले जा रहे है। एमपी में वोटिंग का ग्राफ इस बार काफी अलग रहा।

कही हिंसा तो कहीं गोलीबारी

एमपी में 17 नवंबर को 230 सदस्सीय विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। 2018 चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग अधिक दर्ज की गई है। बता दें, साल 2018 में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार के चुनाव में प्रदेश में 76.22 फीसदी दर्ज किया गया है। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम ने निर्देश दिया की आंकड़े लगभग फाइनल हैं कुछ प्रतिशत का अंतर मान सकते है। वही इन सब के बीच गोलीबारी और हिंसा की खबरें भी सामने आई है। कई सीटों पर पथराव देखने को मिला है। ग्वालियर – चंबल के दिमनी, मुरैना, लहार, मेहगाव, ग्वालियर दक्षिण, सहित कई सीटों पर हंगामे की खबरे सामने आईं. मतदान के बीच बीजेपी और कांग्रेस की बीच जमकर झड़प हुई थी।

कहां – कितनी फीसदी मतदान हुआ है

बता दें कि वोटिंग के समय कई बड़ी हिंसा की खबरे सामने आई हैं, लेकिन इसके बावजूद सिवनी में सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गई है ।रतलाम जिले की सैलाना सीट में सबसे अधिक 90% वोटिंग व सबसे कम आलीराजपुर जिले में 60.10% वोटिंग हुई.रतलाम जिले की सैलाना सीट में सबसे अधिक 90% वोटिंग आलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.04% वोटिंग बालाघाट- 85.23% आगर-मालवा- 85.03% शाजापुर- 84.99% राजगढ़- 84.29 % रतलाम- 83.40 % नीमच- 83.30% मंदसौर- 83.28% छिंदवाड़ा- 82.80% नरसिंहपुर- 82.80% डिंडौरी- 82.51% निवाड़ी- 82.36% मंडला- 82.05% हरदा- 81.89% नर्मदापुरम- 81.85% सीहोर- 81.54% देवास- 81.22% बैतूल- 80.70% वोटिंग हुई है।

सबसे कम वोटिंग
भिंड- 63.27%
भोपाल- 66%
रीवा- 66.85%

Ad Image
Latest news
Related news