भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी हैं और वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वहीं अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि भी सामने आ गई है। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राम मंदिर सबका है
कमलनाथ ने कहा है कि मुझे छिंदवाड़ा के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मुझे सिर्फ वोट ही नहीं दिया है।” इतने सालों का प्यार और सम्मान हैं। वे मुझे जहां चाहें घेर लें, जहां चाहें रैलियां कर लें लेकिन छिंदवाड़ा के वोटर बहुत समझदार हैं। राम मंदिर पर बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि क्या राम मंदिर बीजेपी का है? इस देश में सबका है राम मंदिर। यह हमारे सनातन धर्म का एक बहुत बड़ा प्रतीक है। मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार राम मंदिर बन रहा है
इन राज्यों में होना है चुनाव:-
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर को राज्य की सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
छत्तीसगढ़ – 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
मिजोरम- 7 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
राजस्थान- 25 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
तेलंगाना- 30 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना