भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां खूब मेहनत कर रही हैं। वहीं एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाने से पीछे नहीं हट रहे। इसी बीच प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर करारा हमला बोला है।
इतना बड़ा नौटंकीबाज
दरअसल कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह को लेकर कहा है कि मैंने उनसे बड़ा नौटंकी करने वाला व्यक्ति अब तक नहीं देखा। अब तो पीएम मोदी भी उनसे खतरा महसूस करते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी।
5 सालों में बढ़ें वोटर
मालूम हो कि 2023 में मध्यप्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हैं जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों की संख्या 5 करोड़ 4 लाख 33 हजार 79 थी। इन 5 सालों में 10 प्रतिशत पुरुष तो 13 प्रतिशत महिला वोटरों की संख्या बढ़ीं हैं।
इन राज्यों में होना है चुनाव:-
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर को राज्य की सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
छत्तीसगढ़ – 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
मिजोरम- 7 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
राजस्थान- 23 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
तेलंगाना- 30 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना