Monday, November 25, 2024

MP Politics: चुनावी साल को देखते हुए कांग्रेस ने एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए बनाए ऑब्जर्वर

भोपाल. आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने इन ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से की है. प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 29 ऑब्जर्वर्स के नामों का ऐलान किया गया है.

सोमवार को जारी हुई ऑब्जर्वर की सूची

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सोमवार देर रात प्रदेश में ऑब्जर्वर की सूची जारी की. इससे पहले कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की दृष्टि से चुनावी प्रदेशों के लिए पर्यवेक्षक और सीनियर पर्यवेक्षकों की सूची जारी की थी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मध्य प्रदेश का सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं महाराष्ट्र के नेता चंद्रकांत हंडोरे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

क्षेत्रवार हुई पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. भोपाल लोकसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर रकीब उद्दीन खान बनाए गए हैं. रकीब असम से कांग्रेस के विधायक हैं और उज्जैन की कांग्रेस नेत्री नूरी खान के पति हैं. वहीं इंदौर से मोहन जोशी, ग्वालियर से प्रकाश जोशी, जबलपुर से परेश धनानी और उज्जैन से चक्रवर्ती शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है. ये सभी नेता पार्टी द्वारा दिए गए क्षेत्र की कमान संभालते हुए जीत की रणनीति तय करने में मदद करेंगे.

इन पर्यवेक्षकों को किया नियुक्त

जानकारी के अनुसार बालाघाट से नरेश कुमार, बैतूल से वसंत पुर्के, भिंड से प्रदीप तामता, छिंदवाड़ा से अनीस अहमद, दमोह से कमलकांत शर्मा, देवास से कीर्ति पटेल, धार से तुशार चौधरी, गुना से दिनेश ठाकुर, होशंगाबाद से बिमल शाह, खजुराहो से व्रिजीभाई थुम्मर, खंडवा से पुंजाभाई वंश, खरगोन से आनंद चौधरी, मंडला से नारानभाई रथवा, मंदसौर से अल्काबेन क्षत्रिय, मुरैना से अनिल भारद्वाज, राजगढ़ से गुलाब सिंह, रतलाम से प्रभाबेन तवियद, रीवा से इंद्रजीत सिंह सिन्हा, सागर से राजेंद्र ठाकुर, सतना से ललित कगत्रा, शहडोल से पूनाभाई गमित, सीधी से कुमार आशीष, टीकमगढ़ से राजेंद्र सिंह परमार और विदिशा के लिए राजेश शर्मा को ऑब्जर्वर बनाया गया है.

Ad Image
Latest news
Related news