Monday, September 16, 2024

MP News: झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने पर दो लोगों की हुई मौत, जानिए पूरा मामला

भोपाल। रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में उपचार के बाद दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। दोनों का उपचार गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है। परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि कल शाम को दो लोगों को उल्टी दस्त होने के बाद परिजन हरथल के बंगाली डॉक्टर के पास ट्रीटमेंट के लिए लेकर गए थे, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने कुछ दवाइयां देकर मरीजों को इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद परिजन दोनों को घर ले गए थे, लेकिन एक घंटे बाद ही दोनों की मृत्यु हो गई। मृतकों में 53 वर्षीय हुर्तन और 52 वर्षीय बालू शामिल हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लगेगी मौत की वजह

स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ दीपक मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि दो लोगों की मौत का मामला आया है। दोनों की मौत गलत उपचार के दौरान हुई या किसी अन्य वजह से, इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। वहीं दूसरी ओर मृतकों के परिजन सीधे तौर पर इसके लिए झोलाछाप डॉक्टर का ही कसूर बता रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Related news