Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • MP News: जहां से आए हो, वही गाड़ देंगे…मोहन यादव का वीडियो हुआ वायरल

MP News: जहां से आए हो, वही गाड़ देंगे…मोहन यादव का वीडियो हुआ वायरल

भोपाल। एमपी के नए मुख्यमंत्री के रूप में जैसे ही मोहन यादव के नाम का ऐलान हुआ, हर कोई हैरान रह गया। कयास लगाए जा रहे थे शिवराज, सिधिंया, गोपाल भार्गव में से कोई सीएम बनेगा लेकिन फैसला चौंकाने वाला रहा बीजेपी ने नए चेहरे को मौका दिया। अब नए मुख्यमंत्री मोहन यादव है जिनका […]

Advertisement
  • December 12, 2023 8:43 am IST, Updated 1 year ago

भोपाल। एमपी के नए मुख्यमंत्री के रूप में जैसे ही मोहन यादव के नाम का ऐलान हुआ, हर कोई हैरान रह गया। कयास लगाए जा रहे थे शिवराज, सिधिंया, गोपाल भार्गव में से कोई सीएम बनेगा लेकिन फैसला चौंकाने वाला रहा बीजेपी ने नए चेहरे को मौका दिया। अब नए मुख्यमंत्री मोहन यादव है जिनका एक वर्ग को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

मोहन यादव का वीडियो हुआ वायरल

बता दें, वीडियो उज्जैन का बताया जा रहा है। जहां मोहन यादव ने उज्जैन के टावर चौक पर आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं को ऐसी चेतावनी दे डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मोहन यादव ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, सुन लो कांग्रेस नेताओं…तुम्हारा पता नहीं लगेगा, कहां से आए हो? तुम्हारी हैसियत क्या है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मोहन यादव ने चुनावी प्रचार के दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा उज्जैन में होने वाले विकास के कार्यों में अड़ंगा लगाओगे, तुम्हारी औकात क्या है? तुम्हारे बाप ने दूध पिलाया है, चेतावनी भरे विवादास्पद बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमकर तालियां भी बजाई। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, यह चर्चा का विषय बना है।

बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते है

मोहन यादव अक्सर विवादित बयानों के वजह से चर्चा में बने रहते है। मोहन यादव ने इसमें ये भी कहा, उज्जैन दक्षिण में कांग्रेस को कोई उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए उत्तर से पप्पू को ढूंढ कर लाए। उन्होंने कहा कि एक पप्पू दिल्ली में है और दूसरा उज्जैन में यानी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पर निशाना साधा। मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को उत्तर दक्षिण की भौगोलिक स्थिति तक पता नहीं है और चुनाव लड़ने चले हैं। उज्जैन की जनता ने तुमकों कई बार धूल चटाई है जनता तुमको जानती है। ये जीवन भर उल्टे- सीधे काम और गुंडागर्दी ही किए हैं।

उज्जैन दक्षिण से मिली जीत

बता दें, मोहन यादव 3 बार से विधानसभा चुनाव लड़े और जीत दर्ज कराई है। उनकी जीत का अंतर उज्जैन दक्षिण सीट पर हमेंशा ही सम्मानजनक रहा है। 2013 में मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट पर 9652 वोटों से जीते थे, इसके बाद 2018 में 18960 वोटों से जीते और वर्तमान में 2023 में 12941 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई।


Advertisement