Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • MP News: सीएम यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज, नामांकन को लेकर बोले…

MP News: सीएम यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज, नामांकन को लेकर बोले…

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. एमपी में तीसरे चरण की वोटिंग में 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसे देखते हुए प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है। MP के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर सीधा […]

Advertisement
  • May 5, 2024 3:25 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. एमपी में तीसरे चरण की वोटिंग में 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसे देखते हुए प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है। MP के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ना देश के हुए और ना अपनी बहन और बहनोई के. उन्होंने अपनी बहन का हक मारते हुए रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया.

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर बोला हमला

प्रदेश के सीएम यादव ने ना केवल दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना लगाया बल्कि उन्होंने गुना की सभा में जन समुदाय को संबोधित करते हुए अपना अलग अंदाज प्रस्तुत किया और राहुल गांधी पर सीधे तौर पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ना देश के हुए ना अपनी बहन के ना बहनोई के. उन्होंने कहा कि बहन का हक मारने वाले राहुल गांधी हार के डर से लगातार अपनी चुनावी सीट बदलते जा रहे हैं और अब उन्होंने अपनी बहन का ही हक मार कर रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

कांग्रेस पर कसा तंज

इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी सीधा निशाना साधा. और उनकी तुलना राहू केतू से कर दी. वो प्रदेश के गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में गुना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. वह न केवल कांग्रेस पर गरजते हुए दिखाई दिए, बल्कि उन्होंने नाम लिए बगैर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि यह दोनों राहु और केतु है.


Advertisement