Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • MP Lok Sabha Elections: एमपी में 9 बजे तक 14 फीसदी मतदान, राजगढ़ में सबसे अधिक

MP Lok Sabha Elections: एमपी में 9 बजे तक 14 फीसदी मतदान, राजगढ़ में सबसे अधिक

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग आज मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू है। (MP Lok Sabha) मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच सुबह 9.00 बजे तक 14.22 फीसदी वोटिंग हुई है. (MP Lok Sabha) इसमें सबसे अधिक वोटिंग दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़ में हुई […]

Advertisement
14 percent voting till 9 pm in MP
  • May 7, 2024 4:36 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग आज मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू है। (MP Lok Sabha) मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच सुबह 9.00 बजे तक 14.22 फीसदी वोटिंग हुई है. (MP Lok Sabha) इसमें सबसे अधिक वोटिंग दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़ में हुई है, जहां 16.57 फीसदी वोट डाले गए हैं. (MP Lok Sabha) वहीं, सबसे कम मतदान ग्वालियर में हुआ है, जहां 11.05 फीसदी वोट डाले गए हैं.

9 सीटों पर 9 बजे तक मतदान (फीसदी में)

मुरैना- 12.43
राजगढ़- 16.57
सागर- 14.58
विदिशा- 15.85
भिंड- 12.23
भोपाल- 13.61
गुना- 16.43
ग्वालियर- 11.05

इन क्षेत्रों में वोटिंग जारी

वहीं आज हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 77 लाख से अधिक वोटर्स वोट डालेंगे। (MP Lok Sabha) मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग में 9 सीटों पर 81 हजार कर्मचारी अपना योगदान दे रहें हैं. वहीं, 20 हजार 456 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है. (MP Lok Sabha) सुबह 7.00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6.00 बजे तक जारी रहेगा. भोपाल, मुरैना, विदिशा, राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर और बैतूल संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही है.


Advertisement