भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस वचन पत्र में युवाओं, महिलाओं और किसानों को साधने की कोशिश की गई है। साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश में खाली पड़े […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस वचन पत्र में युवाओं, महिलाओं और किसानों को साधने की कोशिश की गई है। साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश में खाली पड़े 4 लाख शासकीय पदों को 6 महीने में भरने का ऐलान किया है। युवाओं को स्वाभिमान योजना से जोड़ा जायेगा। इसके तहत ग्रेजुएट युवाओं को प्रति महीने 3 हजार रुपया जबकि डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये दिया जायेगा। प्रदेश के दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के जरिए 8 से 10 हजार रुपये प्रति महीना दिया जायेगा। इसके लिए युवा स्वाभिमान योजना कार्ड जारी होगा।